AFG vs ZIM: अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को हराकर 3-0 से जीती T20 सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसे अफगानिस्तान ने 3-0 से जीत लिया है। बता दें कि पहले से दो मुकाबले जीत चुकी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अंतिम टी-20 मुकाबले में जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को 35 रन से मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे क्रिकेट टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से मोहम्मद नबी ने 31 रन बनाए, वही मैन ऑफ द मैच नूर अहमद लकँवल ने 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर चार विकेट चटकाए। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से रायन बर्ल ने सर्वाधिक 15 रन बनाए।