क्या हुआ जब, क्रिकेट मैदान पर जलवा बिखेरने पहुंची 8 खूबसूरत फ़िल्मी हसीनाएं
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट और फ़िल्मी दुनिया का संबंध काफी पुराना रहा हैं। कई मौकों पर फ़िल्मी अभिनेता और अभिनेत्रियों को देखा जाता रहा हैं। इसी कड़ी में हम कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जो किसी ना किसी भूमिका में क्रिकेट के खेल से जुड़ी नजर आई। चलिए जानते हैं ...
डेजी शाह और ज़रीन खान: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान जरीन और शाह को देखा गया। दोनों ने एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर ये पोज कैमरे के सामने दिया हैं।
कीर्ति सेनन: सीसीएल लीग में मुंबई हीरोज टीम की ब्रांड एम्बेसेडर थी कीर्ति। उनकी ये तस्वीर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी इस ख़ास स्माइल पर तो लोग फ़िदा हैं।
परनीता सुभाष: तेलगु फिल्मों की एक्ट्रेस सीसीएल लीग में तेलगु वॉरियर्स की ब्रांड एम्बेसेडर थी। इस तस्वीर को देखकर हर जवान दिल जाग उठेगा।
दीपिका पादुकोण: साल 2015 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के मैच में फिल्म पीकू की पूरी स्टारकास्ट वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी।
एमी जैक्सन: बॉलीवुड की विदेशी बाला एमी जैक्सन ने पिछले साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बेहद शानदार कंसर्ट किया।
श्री देवी: दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्री देवी सीसीएल लीग में दिखाई दी थी। वे मुंबई हीरोज को चीयर करने पहुंची थी।
सनी लियोनी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी साल 2015 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची।