MI vs SRH: मुंबई और हैदराबाद पहली बार होने जा रही है आमने-सामने, इन खिलाड़ियों के दम पर प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती है SRH
स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार को आई पी एल 2022 का 65 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि आईपीएल के सीजन में यह दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होने जा रही है। बता दे की प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए सनराइज हैदराबाद को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। आज हम आपको उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती है।
अभिषेक शर्मा
पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 43 रन की आक्रामक पारी खेली थी, हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। आज वो अपनी बल्लेबाजी से हैदराबाद को मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।
उमरान मलिक
कोलकाता के खिलाफ पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज उमरान ने तीन विकेट लिए थे। आज वो तेज गेंदबाजी से हैदराबाद को मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।
टी नटराजन
कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी करते हुये टी नटराजन ने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया था। पिछले कई मुकाबलों में भी नटराजन ने SRH टीम को जीत भी दिलाई थी। आज के मुकाबले में भी वो मैच विनिंग परफॉर्मर्स करते हुये दिखाई दे सकते हैं।