स्पोटर्स डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। अब इस सीरीज का तीसरा मैच कल खेला जाना है। यदि भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है। तो वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

इससे पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ​स्टीव स्मिथ ने आईपीएल को लेकर एक बडा बयान दिया है। स्मिथ ने कहा कि आईपीएल एक मात्र ऐसा मंच है।

जिसके द्वारा मैं आगामी विश्व कप के लिए दोबारा लय हासिल कर सकूंगा। आपको बता दें कि स्मिथ और वार्नर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल का बैन लगा हुआ है। उन पर गेंद से छेडछाड के आरोप में प्रतिबंध लगा हुआ है। यह प्रतिबंध अब समाप्त होने वाला है।

अपने बयान में स्मि​थ ने कहा कि जिस तरह से इस समय वनडे मैच खेले जा रहे है। वह एक तरह से टी20 का बडा प्रारूप लगर रहा है। स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा विकल्प है। आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा। जिसके लिए मैं बिल्कुल तैयार हो जाऊंगा।

Related News