स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल का 12वां सीजन कल से शुरू हो रहा है। लेकिन इस सीजन की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बडा झटका लग गया है। टीम के तेज गेंदबाज लुंगी नडिगी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए है। लुंगी को मांसपेशियों में खिचाव के कारण वे आईपीएल 12 से बाहर हो चुके है।

आपको बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज के आखिरी मैच में लुंगी के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वे बाहर हो गए। तेज गेंदबाज को 4 हफ्ते के लिए आराम की सलाह दी गई है, जिसके चलते वो आईपीएल में भी चेन्नई की टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।

साउथ अफ्रीका टीम के मैनेजर ने तेज गेंदबाज की चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय नगिडी असहज महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्हें गेंदबाजी से रोकना पडा। मैच के बाद नगिडी का स्कैन कराया गया।

तो सामने आया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया है। इस चोट से उबरने के लिए कम से कम 4 हफ्तों का समय लगेगा। इस कारण से वे आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

Related News