3rd T20, IRE vs AFG: लगातार तीसरा मुकाबला जीतने मैदान में उतरेगी आयरलैंड, ये खिलाड़ी बन सकते हैं मैच विनर
स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, इसके पिछले दोनों मुकाबले लगातार आयरलैंड क्रिकेट टीम जीत चुकी है। शुक्रवार को इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। हम आपको आयरलैंड क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लगातार तीसरा मुकाबला भी आयरलैंड क्रिकेट टीम को जिता सकते हैं।
एंडी बैलबर्नी
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी बल्लेबाजी करते हुए एंडी बैलबर्नी ने 36 गेंदों पर 46 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वो आतिशी पारी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
लोर्कन टकर
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में लोर्कन टकर ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। तीसरे टी-20 मुकाबले में भी वह मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं।
मार्क ऐडेर
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मार्क ऐडेर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वह घातक गेंदबाजी से आयरलैंड को तीसरा T20 मुकाबला जीता सकते हैं।