3rd T20, IND vs SA: लगातार दो मुकाबले हारने के बाद तीसरा मैच जीतने मैदान में उतरेगी इंडिया, ये खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम भूमिका
स्पोर्ट्स डेस्क। 5 टी20 मैचों की सीरीज के पिछले दो मुकाबले भारत बुरी तरह से हार चुका है। भारत और साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मुकाबला मंगलवार को शाम 7:00 बजे खेला जाएगा। हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज तीसरा T20 मुकाबला भारत को जीता सकते हैं।
शेयस अय्यर
पिछले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 40 रन की पारी खेली थी। आज के मुकाबले में वो अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा सुधार करते हुए इंडिया को मैच जिताने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के 4 विकेट चटकाए थे, हालांकि फिर भी वो टीम को मैच नहीं जीत पाये। आज वो अपनी घातक गेंदबाजी से टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।
ईशान किशन
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने पिछले मुकाबले में 21 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। आज वो अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को मैच जिता सकते हैं।