2nd T20 IRE-W vs SA-W: आयरलैंड की ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका को देगी टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड में साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन टी-20 मैचों की श्रंखला आयोजित की जा रही है, जिसका पहला मैच आयरलैंड ने जीता था। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को रात 9 बजे साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच खेला जायेगा। हम आपको आयरलैंड महिला क्रिकेट की उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो आज के मुकाबले में शानदार प्रदशर्न करते हुए दिखाई देंगी।
गेबी लुईस
पिछले मैच में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज़ गेबी लुईस ने बल्लेबाजी करते हुये शानदार 52 रन की पारी खेली थी। आज के मैच में भी वो अपने बल्ले का दम दिखा सकती है।
लिआ पॉल
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी लिआ पॉल ने पिछले मेच में 47 रन बनाएं व एक विकेट भी लिया। आज के मुकाबले में वो अपने आलराउंडर प्रदर्शन से आयरलैंड को मैच जिता सकती है।
अर्लिन केली
आयरलैंड की महिला गेंदबाज अर्लिन केली ने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के 2 विकेट चटकाए थे। आज के मुकाबले में वो घातक गेंदबाजी से टीम को मुकाबला जिता सकती है।