2nd Odi PAK vs WI: पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी 120 रन से शिकस्त, नवाज ने लिए 4 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 120 रन से जीत लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 275 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 32 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 155 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 77, इमाम उल हक ने 72 रन बनाए, वहीं वेस्टइंडीज की ओर से शमार ब्रुक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने चार विकेट लिए, वही मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट चटकाए।