IPL में केकेआर के लिए आई अच्छी खबर, आठ साल बाद यह विस्फोटक कर सकता है टीम में वापसी
जयपुर। आईपीएल के 12वें सीजन के शुरूआती दो सप्ताह के मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है। बाकि बचे शेष मैचों का शेड्यूल आम चुनाव की तारीख की बाद घोषित की जा सकती है। लेकिन ऐसे में केकेआर के लिए एक खुश खबर हो सकती है। केकेआर में आठ साल बाद एक धुरंधर खिलाडी की वापसी हो सकती है। हम जिस धुरंधर खिलाडी की बात कर रहे है वे है ब्रैंडन मैकुलम।
आपको बता दें कि आईपीएल के बाद विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में विश्व कप को देखते हुए क्रिस लिन अपने देश चले जाएंगे। यदि लिन अपने स्वदेश चले जाएंगे तो केकेआर टीम को लिन की कमी खल सकती है। ऐसे में हो सकता है कि लिन की जगह मैकुलम को टीम में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मैकुलम के लिए आईपीएल 2018 कुछ खास नहीं रहा था। क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2018 आरसीबी की तरफ खेला था। आरसीबी की तरफ से मैकुलम ने आईपीएल 2018 में छह मैच खेले इन मैचों में वे महज 127 रन ही बना पाए।
इसी कारण से आरसीबी की टीम ने उन्हें रीलिज कर दिया है। ऐसे में हो सकता है कि केकेआर लिन की भरपाई पूरी करने के लिए ब्रैंडन मैकुलम को खरीद सकती है।