क्रिकेट टीम इंडिया पहले से बहुत बदल चुका है। अभी के समय में टीम इंडिया हर विभाग में शानदार है। इसलिए उसे विश्‍व कप 2019 के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। क्रिकेट जगत में कहा जाता है कि टीम इंडिया को जीत की आदत सौरव गांगुली ने डाली, फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में भारत ने बुलंदियां छुई। अब विराट कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया नया अध्‍याय लिख रही है।

तो चलिए आज जानते है तीनों कप्‍तानों में सबसे बेहतर कौन है। हाल ही में ऑस्‍ट्रेलियाई विश्‍व विजेता कप्‍तान माइकल क्‍लार्क से पूछा गया कि सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली में से बेहतर कप्‍तान कौन है। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने बिना झिझक के कहा क‍ि उनकी नजर में सौरव गांगुली और एमएस धोनी बेहतर कप्‍तान हैं।

पूर्व इंग्लिश कप्‍तान नासिर हुसैन ने कहा, 'विराट कोहली को देश के लिए मैच जीतने के अलावा किसी और चीज की चिंता नहीं होती। मुझे महसूसत होता है कि यह कप्‍तान के रूप में उनकी सबसे शानदार चीज है।

Related News