1st T20, IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दी 50 रन से मात, Hardik Pandya ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 रन से जीत लिया है। पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी लिए। भारत की और से सूर्यकुमार यादव 39, दीपक हुड्डा 33 और कप्तान रोहित शर्मा ने 24 रन की पारी खेली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से मोइन अली ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, साथ ही 2 विकेट भी लिए।