दिन पर दिन आईपीएल की रोचकता जबरदस्त हो रही है। रविवार को मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने 34 रनों से हरा दिया। लेकिन मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कल मैच में बड़ी गलती कर दी। आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय रोहित ने अपने बल्ले से बेल्स गिरा दी। वह अंपायर के फैसले से नाखुश थे।

रोहित शर्मा के ऐसे बर्ताव की वजह से उनपर करवाई की गयी। मुंबई इंडियंस के कप्तान पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन पर आईपीएल की आचार संहिता के 2.2 के स्तर 1 के तहत आरोप लगाए गए थे।

इस मैच में रोहित को अच्छी शुरुआत मिली थी और वह अपने पसंदीदा मैदान पर तीन चौके भी लगा चुके थे। इसके बाद हैरी गर्नी की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इन सब के बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों में 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

Related News