11 खिलाड़ी, जो विश्वकप से पहले नंबर 4 के लिए टीम इंडिया में दे सकते हैं दावेदारी
क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर ... मैदान के अंदर हो या मैदान से बाहर, खिलाड़ियों की रोचक लाइफस्टाइल ... पढ़ने के लिए चैनल फॉलो जरूर करें।
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त 2019 विश्वकप की तैयारियों में जुटी हुई हैं। साल 2015 के वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ने 72 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने नंबर 4 पर 11 बल्लेबाजों को आजमाया हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा मौके पूर्व कप्तान धोनी को दिए गए।
काफी सर्चिंग के बाद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायडू का नाम निश्चित माना जा रहा हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने चौथे नंबर के लिए विश्व में उन्हें शामिल करने पर सहमति जताई हैं।
ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में खेले गए पिछले विश्व कप (2015) के बाद भारत ने 11 बल्लेबाजों को नंबर 4 पर उतारा। जिनमें महेंद्र सिंह धोनी ने 32.81 की औसत से 361 रन, अंजिक्य रहाणे ने नंबर 4 पर 10 पारियों में 46.66 की औसत से 420 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।
रहाणे और धोनी के अलावा युवराज सिंह ने 9 पारियों में 44.75 की औसत से 358 रन और दिनेश कार्तिक 9 पारियों में 52.80 की औसत से 264 रन, मनीष पांडे 7 पारियों में 183 रन, हार्दिक पंड्या 5 पारियों में 150 रन, मनोज तिवारी 3 पारियों में 34 रन, लोकश राहुल 3 पारियों में 26 रन और केदार जाधव 3 पारियों में 18 रन शामिल हैं।
दोस्तों नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आप किस खिलाड़ी को सबसे अधिक उपयुक्त मानते हैं ? अपना जबाब हमें कमेंट बॉक्स में जरूर देवें और फॉलो करें।