पॉलिटिक्स डेस्क। दोस्तों पश्चिम बंगाल में चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। अभी कुछ समय पहले ही ममता बनर्जी चोटिल हो गई थी, जिसके कारण वह अचानक सोशल मीडिया में सुर्खियों में आ गई थी हालांकि अब उनकी हालत बेहतर है। दोस्तों आज हम आपको ममता बनर्जी से जुड़ी खास जानकारियां देने जा रहे हैं। दोस्तों चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुल संपत्ति करीब 16.72 लाख रुपये है, उनके पास अपना कोई वाहन और अपनी कोई अचल संपत्ति नहीं है। दोस्तों आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर और एलएलबी डिग्री धारी हैं। बता दे की ममता ने कई किताबें लिखी हैं, जिनसे उन्हें 930 रुपये की रायल्टी भी मिली है। सूत्रों के अनुसार साल 2019-20 में ममता ने करीब 1.85 लाख रुपये का आयकर भी चुकाया है। पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार करने में जुटी हुई है। अब देखते हैं किस पार्टी के हाथ जीत लगती है और कौन सी पार्टी का मुख्यमंत्री बनता है।

Related News