आखिर क्यों राष्ट्रपति की गाड़ी पर नहीं होती है नंबर प्लेट, नहीं जानते तो जान लें
सभी गाड़ियों की एक नंबर प्लेट होती है। ये नंबर प्लेट RTO द्वारा रजिस्टर्ड होता है। ये हम अपनी मर्जी से नहीं रख सकते हैं। आपने अगर देखा हो तो उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और राज्यपाल आदि की गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं होती है।
तो आपने कभी सोचा कि आखिर राष्ट्रपति की गाड़ी पर नंबर प्लेट क्यों नहीं होती है। आइए जानते हैं इसका कारण की आखिर उनकी गाड़ी पर नंबर प्लेट क्यों नहीं होती।
गाड़ियों पर नंबर ना होने का कनेक्शन आप ब्रिटिश के समय के कनेक्शन से जोड़ सकते हैं। ब्रिटिश सिस्टम के मुताबिक ‘किंग कैन डू नो रॉन्ग’ यानि एक राजा कभी भी गलत नहीं कर सकता।
इसी वजह से राष्ट्रपति व अन्य माननीयों की गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होता।रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह राजकीय प्रतीक अशोक स्तंभ बना होता है।