अटल बिहारी वाजपेयी ने क्यों कहा था- इंदिरा 5 मिनट में अपने बाल तक ठीक नहीं कर सकतीं !
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कई सियासी किस्से बहुत मशहूर हैं। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के सियासी संपर्क जवाहरलाल नेहरू, उनकी बेटी इंदिरा गांधी और इंदिरा के बेटे राजीव गांधी के साथ भी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी अटल बिहारी वाजपेयी के कई रोचक किस्से जुड़े हैं।
यह बात सभी जानते हैं कि इंदिरा गांधी का व्यक्तित्व अपने समय की सख्त छवि वाली नेता की रही। संसद में उन्हें घेरना हर भारतीय राजनेता के बस की बात नहीं होती थी। लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी यह काम बखूबी कर लेते थे। इस स्टोरी में हम आपको अटल और इंदिरा से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं। यह सियासी किस्सा 1970 का है, उन दिनों भाजपा नहीं जनसंघ हुआ करता था। अटल बिहारी वाजपेयी उन दिनों सांसद थे।
इंदिरा गांधी ने सदन में 26 फरवरी 1970 को दिए गए एक स्पीच में भारतीयता के मुद्दे पर जनसंघ को घेरा था। इस दौरान इंदिरा ने कहा था कि मैं जनसंघ जैसी पार्टी से पांच मिनट में निपट सकती हूं। तब अटल बिहारी वाजपेयी को इंदिरा गांधी का वो बयान अच्छा नहीं लगा था।
इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने जो जवाब दिए, उसे आप भी पढ़ें। अटल ने कहा-प्रधानमंत्री महोदया कहती हैं कि वो जनसंघ से पांच मिनट में निपट सकती हैं। क्या कोई लोकतांत्रिक प्रधानमंत्री ऐसा बोल सकता है ? मैं कहता हूं कि 5 मिनट में आप अपने बाल भी नहीं ठीक कर सकती हैं। फिर हमसे कैसे निपटेंगी। इसी दौरान अटल ने कहा कि जब पंडित नेहरू गुस्सा होते थे, तो कम से कम अच्छा भाषण दिया करते थे। हम उनकी चुटकी लेते थे। लेकिन हम इंदिरा गांधी के साथ ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वो खुद ही गुस्सा हो जाती हैं।
जनसंघ की भारतीयता के अवधारणा पर अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को करारा जवाब दिया था। अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि वह भारतीयता के मायने ठीक से नहीं समझती हैं। भारतीयता से तात्पर्य सिर्फ मुस्लिमों से नहीं है, इसमें 52 करोड़ भारतवासी भी समाहित हैं।
\एक मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा सरकार को घेरते हुए कहा था कि जैसे एक सपेरा अपने सांप को हमेशा बक्से में बंद रखता है, वैसे ही यह सरकार देश की समस्याओं को एक बक्से में बंद रखती है और सोचती है कि समस्याएं अपने आप ही ठीक हो जाएंगी।
उपरोक्त किस्सा अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखित किताब अटल बिहारी वाजपेयी: अ मैन फॉर ऑल सीज़ंस से लिया गया है। इस किताब के लेखक का नाम किंगशुक नाग है।