हर जागर इसी बारे में चर्चा है कि स्कूल कब और कैसे खोले जाएं। इसी के तहत अब योगी सरकार ने आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में सभी प्राइमरी स्कूल अब 1 जुलाई से खोले जाएंगे लेकिन केवल शिक्षकों और प्रधानध्यपकों को ही आना होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।

एक जुलाई से शिक्षक व प्रधानाध्यापक स्कूलों में मौजूद रह कर जरूरी काम पूरे करेंगे। इसमें सबसे पहले शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करना है।

शिक्षकों को बच्चों को किताबे पहुंचाने और यूनिफॉर्म बनवाने आदि का काम भी पूरा करवाना है। समर्थ ऐप के जरिए दिव्यांग बच्चों का नामांकन ऐप पर किया जाना है। शिक्षकों को गाँवों में घूम कर ऐसे बच्चों को रजिस्टर करना है।

राज्य सरकार द्वारा विकसित आधारशिला, ध्यानाकर्षण और प्रशिक्षण संग्रह का प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है। इसका प्रशिक्षण 20 जुलाई से खण्ड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों का बैच बना कर देंगे।

Related News