31 अक्टूबर 1984 के दिन एक दुखद हादसे में देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चली गयी थीं, वैसे बात करे श्रीमती इंदिरा गांधी का राजनैतिक करियर भी काफी उठा-पटक से भरा हुआ रहा था, श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा भारत में 1975 में लगाया गया आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे बड़ी घटना थी।


इस पूरे घटनाक्रम के पीछे श्रीमती इंदिरा गांधी के इस खलनायकों साथी का दिमाग बताया जाता है। वो खलनायक कोई और नहीं बल्कि इंदिरा गांधी का बीटा संजय गांधी है।


संजय गांधी, अपनी माता इंदिरा गाँधी के चहेते थे. जब माँ के खिलाफ कोर्ट का निर्णय आया था तो आपातकाल जैसे शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले संजय गांधी ने ही किया था, आपातकाल के दौरान जिन लोगो की गिरफ्तारियां हो रही थीं उनके नामों की लिस्ट भी संजय गांधी ने ही तैयार करवाई थी, यहाँ तक कि कांग्रेस पार्टी भी कई बार बोल चुकी है कि संजय गांधी का आपातकाल के पीछे कुछ प्लान था। शायद संजय इंदिरा गाँधी को तानाशाह सिद्ध करके कुछ हासिल करना चाहते थे।


Related News