पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) का पहला चरण शुरू होने में अब कम समय बाकी है, इस बीच तृणमूल कांग्रेस की लीडर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल में जमीन तलाश रही भाजपा के बीच कड़ी टक्कर के कयास लग रहे हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चर्चा में है. वैसे दीदी अपने फैसलों और राजनीतिक उठा-पटक की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। इस बार वे केंद्र सरकार से सीधे टकरा गई हैं।

लेकिन इन दिनों दीदा काफी एक्टिव और ऊर्जा से लबरेज लग रही है अब आपके मन में ये सवाल होगा कि आखिर बंगाल की दीदा खाती क्या हैं जिससे वो इतनी एक्टिव रहती हैं।

ममता दीदी का नाश्ता हमसे सबसे अलग है, वे नाश्ते में पफ राइस यानी मुरमुरे और चाय पीना पसंद करती हैं। नाश्ता करने से पहले वे बाकायदा आधा घंटे तक ट्रेडमिल पर दौड़ती हैं ताकि फिट रह सकें।

दोपहर में हल्का-फुल्का खाना पसंद करती हैं. खान-पान को लेकर वह सेलेक्टिव हैं,ममता दीदा को तला और ज्यादा तीखा खाना पसंद नहीं है। लेकिन उनके खाने में मुरमुरे, चाय और चॉकलेट जरूर शामिल रहता है. कभी-कभार डीप फ्राइड पोटैटो फिटर्स खाती हैं जिसे बांग्ला में अलुर चॉप बोला जाता है। यह उनकी फेवरेट डिश है।

Related News