सब्जियों की कीमतों में लगी आग, क्यों एक महीने में दोगुने हुए आलू-प्याज के दाम, जानिए वजह
कोरोना के इस संकट में आम आदमी की परेशानियां रोजाना बढ़ती जा रही हैं. अब सब्जियों की महंगाई ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है, रोजमर्रा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जियां आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
टमाटर का भाव देश में 80 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच है, वहीं आलू-प्याज भी 40 से 50 रुपये प्रति किलो के बीच मिल रहा है, बारिश के कारण सब्जियों की आवक मंडियों में कम हो गई है, जिसके कारण मांग और आपूर्ति में काफी अंतर हो गया है।
बरसात की वजह से मंडियों में सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हो रही है जिस वजह से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से डीजल की कीमतों में एकतरफा तेजी देखने को मिली है जिससे सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने की लागत बढ़ गई है और इस बढ़ी हुई लागत का असर भी सब्जियों के भाव पर पड़ रहा है।