Unlock 2.0: सरकार क्या लेगी स्कूल, मेट्रो और मॉल खुलने पर फैसला?
Unlock 2.0: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया का बुरा हाल है। कोरोना के वजह से देश में 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया है। हालांकि यह महामारी कब ख़तम होगा इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। हाल ही में खबर मिली हैं कि सरकार अनलॉक 2 के गाइडलाइन जल्द जारी करेंगी।
हाल ही में भारतीय रेलवे ने बढ़ते कोरोना मामले के चलते 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं अभी मिली खबर के मुताबिक सरकार ने भारत से या भारत के लिए सभी इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट सेवा पर 15 जुलाई तक रोक लगाई है।
स्कूल, कॉलेज, मॉल, दफ्तर, यहां तक की रेल सेवा, मेट्रो सेवा बंद कर दिया गया है। लोगों को भीड़ नहीं करना है सोशल डिस्टन्सिंग का ख्याल रखते हुए अत्यवश्यक चींजे ही खरीद सकते है। सरकार अनलॉक 2 की गाइडलें जल्द जारी करेगी। अनलॉक 2 में भी स्कूल और कॉलेज खुलना मुश्किल लग रहा है। यहां तक कि CBSE हो या ICSE बोर्ड पेपर कैंसल हो चुके हैं। राज्य स्कूल खोलने का रिस्क अभी शायद ही लें।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,90,401 है जिसमें 1,89,463 सक्रिय मामले, 2,85,637 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 15,301 मौतें शामिल हैं।