अब चेकिंग के लिए नहीं रोकेगी ट्रैफिक पुलिस, जारी हुआ नया आदेश
मोदी सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किये जाने के बाद से ट्रैफिक पुलिस ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश यातायात विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए ट्रैफिक पुलिस को सिर्फ दस्तावेजों की जांच के लिए वाहनों को न रोकने का आदेश दिया है। आखिर ऐसा करने के पीछे वजह है जानते है।
दरअसल, हाल ही में नोएडा के एक 35 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने वाहन दस्तावेज जांच के लिया रोका था। जिससे उसकी हार्टअटैक से मौत हो गई है। जिसके बाद यातायात विभाग ने यह आदेश राज्य के सभी एसएसपी और एसपी को जारी किया है।
आदेश में कहा गया है की ट्रैफिक पुलिस यह सुनिश्चित करें कि जो वाहन नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं। केवल उन्ही की जांच की जाए। जारी किये गए पत्र को DIG ट्रैफिक राजेश मोदक ने राज्य के सभी एसएसपी और एसपी से अपने अधीन अधिकारीयों को इस आदेश के बारे में सूचित करने को कहा है।