कैसे और कहां होगा 20 लाख करोड़ के पैकेज का इस्तेमाल, यहां जानिए सबकुछ

कोरोना संकट पर राष्ट्र के नाम अपने पांचवें संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबला करते हुए दुनिया को अब चार महीने से ज्यादा हो रहे हैं, और दुनियाभर में 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए अकल्पनीय है।

नए नियमों के साथ आएगा लॉकडाउन 4.0, PM मोदी ने कही ये बात...

वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश इस समय लॉकडाउन है और इसका तीसरा चरण चल रहा है जो 17 मई को खत्म होगा,माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आज अपने इस संबोधन में एक बार फिर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं, साथ ही संभव है कि इस बार लॉकडाउन के साथ-साथ पहले से थोड़ी ज्यादा छूट भी देशवासियों को दी जाएं।

लेकिन आपको बता दे आज फिर से बैठक होने वाली है आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक हाईलेवल बैठक बुलाई है. लॉकडाउन के चौथे चरण पर चर्चा के लिए बुलाई गई यह दोपहर 4.30 बजे होगी. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

Related News