अमेरिका में बिगड़े हालात, 24 घंटे में 4,500 से ज्यादा मौतें, अबतक मौतों की संख्या हुई 33,000 पार
दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका की हालत खराब है। पिछले 24 घंटों में पहली बार देश में 4,500 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 36,997 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं। इसके अनुसार अब तक दुनिया में हुई कुल मौतों का 24 फ़ीसदी मौत अकेले अमेरिका में हुआ है।
अभी तक दुनिया में अमेरिका के भीतर संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले उजागर होने पर ट्रंप ने देश में होने वाले सर्वाधिक परीक्षणों का हवाला दिया था, लेकिन तेजी से बढ़ रही मौतों पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि अमेरिका में अब तक कुल 6,71,151 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि मात्र पिछले 24 घंटे में 4,591 मौतों के साथ अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 33,000 पार कर गया है।
मौजूदा कोरोना संक्रमण ने अमेरिकी स्वास्थ्य प्रणाली की पोल खोल दी है। देश में डॉक्टरों के पास पर्याप्त पीपीई किटें तक नहीं थीं। नतीजतन डॉक्टरों ने एक ही किट कई बार इस्तेमाल की और संक्रमण फैल गया। वक्त रहते अमेरिका में पीपीई और टेस्टिंग किट की सप्लाई तक नहीं हुई, क्योंकि पहले से कोई तैयारी नहीं थी।