सिंधिया परिवार का वो श्राप जो माधवराव की अकाल मृत्यु की का कारण बना, जानिए
आजकल मध्य प्रदेश की सियासत में बहुत हलचल मची हुई है, ज्योतिरादित्य सिंधिया कॉंग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद से से राजनीती में हलचल है लेकिन आपको बता दे संजय गांधी और माधव राव सिंधिया मित्र थे, जैसा कि आप जानते है संजय गांधी की मौत प्लेन क्रैश में हुआ था लेकिन माधव राव सिंधिया की किस्मत तो देखे।
30 सितंबर 2001 को सिंधिया की एक हवाई यात्रा ही उनकी अंतिम यात्रा बनी, पार्टी के वरिष्ठ और सबसे तेज तर्रार नेताओं में शुमार किए जाने वाले माधव राव सिंधिया का निधन हवाई दुर्घटना में हो गया था। वो एक रैली में भाषण देने के लिए कानपुर जा रहे थे।
ग्वालियर के लोगों के मुताबिक़ सिंधिया परिवार को एक श्राप है जिसके मुताबिक़ इस परिवार का कर्ता-धर्ता 55 साल की उम्र से ज्यादा ज़िंदा नहीं रह सकता सिंधिया परिवार पर ये श्राप महादजी सिंधिया के समय से ही चला आ रहा है, किन्वंदंतियों के अनुसार इस परिवार में जिसका भी नाम एम् अक्षर से शुरू होगा उसकी अकाल मौत तय है. क्या वाकई यही श्राप माधव राव की मौत का कारण बनी, अब ये बात तो रहस्य है।