Sri Lanka Crisis: मालदीव छोड़ सिंगापुर पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति
आर्थिक मुश्किलों से परेशान श्रीलंका में अब चारों और बवाल देखा जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से श्रीलंका में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को लेकर लोगों के बीच में रोष था जिसके बाद यह खबर सामने आई थी कि राष्ट्रपति 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देंगे। पर वही उससे पहले ही राष्ट्रपति के भवन पर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और वहां पर लोगों द्वारा पिकनिक की तरह पूरे घर का इस्तेमाल और पूरे घर को तहस-नहस किया जा चुका है।
13 जुलाई को राष्ट्रपति के इस्तीफे आने की बात सामने आने के बाद ही उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रीलंका की सरकार को बर्खास्त कर दिया जाएगा और नए सिरे से वहां पर चुनाव कराए जाएंगे। लेकिन इन सभी कयासों पर अब अटकलें एवं एक बड़ा रोड़ा सामने आ गया है क्योंकि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दिए ही सिंगापुर चले गए हैं आपको बता दें कि इससे पहले वह मालदीव पहुंचे थे और अब वह मालदीव से सिंगापुर के लिए निकल चुके है।
जिसके बाद अब श्रीलंका में नई सरकार बनने की कवायद अटक चुकी है जिसके चलते लोगों में पहन कर गुस्सा है और इसी गुस्से के चलते लोग देश भर में जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कल बुधवार को श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान भी कर दिया गया था।
इस पूरे मामले को लेकर श्रीलंका के एक अखबार डेली मेल की खबर के अनुसार यह बताया जा रहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अपने परिवार एवं दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हो चुके हैं वहीं दूसरी और पूरे श्रीलंका में अफरा-तफरी मची हुई है और पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
आपको बता दें कि 13 जुलाई को राष्ट्रपति एक निजी जेट से श्रीलंका से मालदीव पहुंचे थे और अब मालदीव के बाद वह सिंगापुर जा चुके हैं। कल शाम तक यह खबर सामने आ रही थी कि मालदीव ने भी श्रीलंका के राष्ट्रपति को अपने यहां शरण देने में सहजता महसूस नहीं की है।