सपा के बाहुबली विधायक ने 24 साल पुराने मामले में किया सरेंडर
समाजवादी पार्टी के एक विधायक द्वारा एक 24 साल पुराने मामले में आज अपने आप को सरेंडर करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव ने 24 साल पुराने एक मामले में सोमवार को सरेंडर कर दिया है।
इस मामले को लेकर मीडिया में छपी रिपोर्ट को लेकर बताया जा रहा है कि इस मामले में चल रही कोर्ट में पेशी के दौरान विधायक रमाकांत यादव द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया गया। आपको बता दें कि करीब 24 साल पहले एक चुनाव के दौरान सपा और बसपा के उम्मीदवारों एवं समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इसके बाद से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। हालांकि कि इस मामले में किसी को भी गोली नहीं लगी थी।
इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी और इस मामले को लेकर रमाकांत यादव तथा कई अन्य लोगों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था और उसी मामले को लेकर लगातार कोर्ट में सुनवाई चल रही थी जिसके बाद अब 24 साल बाद इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट में रमाकांत यादव ने अपने आप का आत्मसमर्पण किया है।