इस बॉलीवुड महानायक के घर में 45 दिन तक ठहरी थीं सोनिया गांधी
इंटरनेट डेस्क। राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन बचपन के दिनों के दोस्त थे। बचपन में ही इनकी दोस्ती इंदिरा गांधी ने करवाई थी। आगे चलकर यही दोस्ती एक मिसाल बन गई। यह बात बिल्कुल सच है कि सच्चा दोस्त हमेशा मुश्किल वक्त में काम आता है। यह बात उन दिनों की है जब तीन साल तक चले अफेयर के बाद राजीव गांधी ने सोनिया से शादी करने का फैसला कर लिया।
इस रिश्ते के लिए उनकी मां इंदिरा गांधी ने स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके बाद साल 1968 में सोनिया गांधी पहली बार भारत आईं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह थी कि आखिर यह शादी कहां संपन्न करवाई जाए। इस बात को लेकर राजीव गांधी बेहद परेशान थे, इसलिए वह अपने दोस्त अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे। वहां मौजूद अमिताभ बच्चन, पिता हरिवंश राय बच्चन तथा मां तेजी बच्चन ने अपने ही घर में सोनिया की शादी कराने का निर्णय लिया।
13 जनवरी 1968 को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर सोनिया गांधी को रिसीव करने के लिए राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन गए थे। सोनिया गांधी एयरपोर्ट से सीधे अमिताभ बच्चन के घर आकर ठहरी थीं।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी 45 दिन तक अमिताभ बच्चन के घर रूकी हुई थीं। इसके बाद राजीव गांधी अपने दोस्त अमिताभ के घर बारात लेकर पहुंचे। सोनिया गांधी का कन्यादान अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश बच्चन ने किया था।