झारखंड में आज चुनाव नतीजे आ रहे हैं और इस दौरान भाजपा को झटका लगता दिख रहा है। वहीं, कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। उधर, कांग्रेस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि अभी फाइनल नतीजे नहीं हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने प्रदेश के 19 साल के राजनीतिक तिलिस्म को तोड़ने की चुनौती है।

झारखंड के इतिहास में अब तक जो भी नेता सीएम बना, उसे कभी न कभी हार का स्वाद झेलना पड़ा है। अब तक कोई भी भूतपूर्व सीएम इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है। हालांकि जमशेदपुर पूर्व सीट शहरी मतदाताओं का केंद्र रहा है और इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है। रघुवर दास छठी बार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहें हैं।

अब देखना ये होगा कि दास एक बार फिर इस सीट पर अपनी जीत का परचम लहरा पाते हैं या नहीं, उनकी जीत से झारखंड की राजनीति का इतिहास बदल सकता है। बता दें कि दास का मुकाबला भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरयू राय से हैं।

Related News