खुलासा : कोरोना की 'साजिश' का जिम्मेदार कौन? जानिए
देश में कोरोना महामारी से देश परेशान है लेकिन चीन की सरकार और रूस की मीडिया इस वायरस को अमेरिकी साज़िश बताने का तर्क दे रहे हैं, आपको बता दे चीन सुरु हुआ ये कोरोना संकट अब तो भारत समेत आधी दुनिया लॉक डाउन है, शहर तो शहर देश के देश सन्नाटे में डूबे हैं।
आपको बता दे ऐसी महामारी इससे पहले कभी नहीं देखी गई, ये अभी और भी ख़ौफनाक हो सकती है, अगर वक्त रहते बचाव के कदम नहीं उठाए गए और इस कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्दी नहीं बनी तो, और भी बहुत से लोग की जान जा सकती है। कोरोना को दुनिया भर में फैलाने को लेकर कुछ देशों के बीच तकरार भी जारी है. तकरार इस बात पे कि इस कोरोना के पीछे असली साजिश किसकी थी?
दुनिया पर इस वक्त कुदरत का कहर गालिब है और ज़ाहिर है ये वक्त कोरोना के गुनहगारों को ढूंढने से ज़्यादा कोरोना से बचने का है, कोरोना को फैलाने का शक चीन के साथ साथ अमेरिका पर भी है, लेकिन अमेरिका ने अब WHOको को चीन पर ज्यादा ध्यान देने का आरोप लगाया है।