जयपुर। हमारी सरकार का हर फैसला जनकल्याण और प्रदेश की उन्नति को केन्द्र में रखकर लिया जा रहा है। मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के प्रत्येक पात्र नागरिक को 25 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने की योजना है। केन्द्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

ये बात मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को अजयराजपुरा में सुशासन दिवस और स्वच्छता सप्ताह के शुभारंभ एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हुए कही। इस दौरान सीएम भजन लाल ने कहा कि निशुल्क जांच एवं दवाइयों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा कर उन्हें सुदृढ़ किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा एवं गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजली अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत के उनके सपने को साकार करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य करेगी।

PC: news24online

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News