इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सरकार का गठन कर लिया है। वहीं भजन लाल ने सीएम पद की शपथ लेने के लम्बे समय बाद मंत्रिमंडल का भी विस्तार कर दिया है। हाल ही में प्रदेश के 22 दिग्गज नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।

हालांकि मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बावजूद अभी तक भाजपा आलाकमान की ओर से नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। विभागों का बंटवारा होने में कितने दिनों का समय लगेगा ये तो आने वाला समय ही बनाएगा। मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ही तय किए जाने की संभावना है।

खबरों की मानें तो मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा कार्मिक, वित्त और गृह विभाग को लेकर पेच फंसने के कारण अभी तक नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ये तीनों ही प्रमुख विभाग अपने पास रखना चाहते है। वहीं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी वित्त या गृह विभाग की जिम्मेदारी लेना चाहती हैं। हालांकि अभी तक खुलकर बात सामने नहीं आई है।

PC: ndtv

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News