Rajasthan: आज जयपुर आएंगे पीएम मोदी, करेंगे ऐसा
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजधानी की राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह यहां पर तीन दिवसीय डीजी-आईजी कॉन्फ्र्रेंस में हिस्सा लेंगे, जो आज से जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में शुरू होने जा रही है।
इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई बड़े अफसर हिस्सा लेंगे। 5 से 7 जनवरी तक चलने वाली इस कॉन्फे्रंस में 28 राज्यों की पुलिस के डीजी-आईजी भाग लेंगे। जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होने वाली दिवसीय डीजी-आईजी कॉन्फे्रंस की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
इसमें हिस्सा लेेंने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर में ही जयपुर आएंगे। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी नरेन्द्र मोदी का पहली बार तीन दिन तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में ठहरने का कार्यक्रम है। पीएम नरेन्द्र मोदी के इस दौरे को लेकर राजधानी में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
PC: aajtak
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।