जयपुर। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) अब जल्द ही मूर्त रूप ले सकेगी। इस संबंध में अब महत्वपूर्ण करार हो चुका है। इस परियोजना को लेकर अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भजनलाल ने कहा कि ईआरसीपी राजस्थान और मध्यप्रदेश की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार के गठन के साथ ही इस अहम परियोजना को पूरा करने के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेष सरकार के बीच सहमति बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति एवं कार्यशैली का परिणाम है कि आज इस प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्र सरकार और दोनों राज्यों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना (ईआरसीपी) से मध्यप्रदेश एवं राजस्थान का सर्वांगीण विकास होगा एवं एक स्वर्णिंम युग का उदय होगा। दोनों राज्यों के विकास के लिए यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी।

PC: abplive

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News