इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने बालमुकंद आचार्य एक बार फिर से विवाद में फंस गए हैं। अब भाजपा विधायक के खिलाफ छात्राओं ने प्रदर्शन किया है। सरकारी स्कूल में पढऩे वाली सैकड़ों मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर पहुंचकर अब भाजपा विधायक बालमुकंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया।

खबरों के अनुसार, मुस्लिम छात्राओं ने विधायक बालमुकंद आचार्य पर शिक्षा के मंदिर में हिंदू मुसलमान करने का आरोप लगया है। गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में की छात्राओं ने वार्षिक समारोह के मौके पर बालमुकुंद आचार्य पर धार्मिक नारे लगवाने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि विधायक ने हिजाब को लेकर भी बात की।

गौरतलब है विधायक बालमुकुंद आचार्य पहले कई बार विवादों में फंस चुके हैं। कांग्रेस विधायक रफीक खान तो उन पर गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं। बालमुकुंद आचार्य का राजधानी की मीट की दुकानों को हटवाने को लेकर एक अधिकारी को फोन पर चेतावनी देने वीडियो भी वायरल हो चुका है।

PC: aajtak

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News