इंटरनेट डेस्क। अगस्त 2023 में भीलवाड़ा के कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में न्यायालय से दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनाने को लेकर अब राजस्थान में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस फैसले के बाद राजेन्द्र राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है।

राजेन्द्र राठौड़ ने इस मामले में अशोक गहलोत का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा कि ये भाजपा की सरकार है यहां न्याय में विलंब नहीं। प्रदेश में अगस्त 2023 में भीलवाड़ा के कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में न्यायालय से दोषियों को मृत्युदंड की सजा का फैसला स्वागतयोग्य है। प्रदेश में मोदी जी की गारंटी वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार है, जो प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। अशोक गहलोत जी आपका भी धन्यवाद। काश! आप जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में जान गंवाने वाले 71 लोगों के मामले में दोषियों के खिलाफ भी गंभीरता दिखाते तो आपकी सरकार की लचर पैरवी के कारण आरोपी बरी नहीं होते।

सीएम अशोक गहलोत ने कही थी ये बात
इससे पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था कि अगस्त 2023 में भीलवाड़ा के कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में अदालत से दोषियों को मृत्युदंड की सजा का फैसला स्वागतयोग्य है। उस समय हमारी सरकार ने इस घटना के आरोपियों पर कार्रवाई करते इनकी त्वरित गिरफ्तारी की थी। उस समय एडीजी क्राइम को घटनास्थल पर भेजा गया एवं केस ऑफिसर स्कीम के तहत इस केस को लिया गया। करीब एक महीने में ही इस केस की चार्जशीट दायर कर दी गई थी। आज करीब 10 महीने के अंदर ही इन दोषियों को सजा सुनाई गई है।

PC: tv9hindi


Related News