इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार हाल में कई जिलों से महिलाओं के साथ दुराचार और रेप के मामले सामने आने के कारण विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है। इस कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी ही पार्टी की सरकार को आड़े हाथ ले रही है। इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भजनलाल सरकार को चेतावनी भी दे डाली है।

खबरों के अनुसार, राजस्थान प्रदेश में आए आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार और की घटनाएं हो रही हैं उन सभी घटनाओं को लेकर भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया है। उन्होंने इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर नीति अपनाने की मांग कर डाली है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि अगर राजस्थान सरकार हमारी मांग को नहीं मानती तो एबीवीपी प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। राजस्थान में महिलाओं के साथ दुराचार और रेप की घटनाओं को लेकर कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

PC:rajasthan.ndtv

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News