इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालमुकंद आचार्य के खिलाफ हिजाब मामले को लेकर मुस्लिम छात्राओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद ये मामला अब विधानसभा में पहुंच चुका है। अब इसको लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है।

खबरों के अनुसार, उन्होंने स्कूलों में छात्राओं के हिजाब पहनने के मामले पर कहा कि मैं हिजाब के पक्ष विपक्ष में नहीं हूं। मुझे निर्धारित गणवेश की पालना करानी है। भाजपा की भजनलाल सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूलों में निर्धारित ड्रेस में आना होगा, नहीं तो शिक्षकों के साथ छात्राओं पर भी कार्रवाई होगी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि मैंने अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की है। उन्होंने बताया कि सरकार के हर आदेश की स्कूलों को पालना करनी होगी। मदन दिलावर ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि स्कूल में सरस्वती मां का चित्र नहीं होने पर सरकार उन स्कूलों पर कार्रवाई करेगी।

PC:news18

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News