इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी 115 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने में सफल रही है। कांग्रेस को जनता ने अब विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव में मिली हार के बाद अभी तक कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में किसी नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नहीं दी है।

खबरों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शांतिलाल धारीवाल और हरीश चौधरी में किसी को भी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इनके अलावा कोई नया नाम भी इस पद के लिए सामने आ सकता है।

इससे पहले सचिन पायलट का नाम इस पद के लिए लिस्ट में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। इस कारण उन्हें राजस्थान विधानासभा में नेता प्रतिपक्ष की रेस से लगभग बाहर माना जा रहा है।

PC: business-standard

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News