Rajasthan: भाजपा पहली सूची में इन सीटों के लिए घोषित कर सकती है अपने उम्मीदवारों के नाम
जयपुर। देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने वाली है। अभी सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीवादारों के चयन पर काम कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जल्दी ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है।
अब राजस्थान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि राजस्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी की करीब आधा दर्जन से अधिक सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार हो चुकी है। उम्मीदवारों की इस सूची पर इसी सप्ताह मुहर लग सकती हैं। खबरों की मानें तो हाल ही में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है।
खबरों के अनुसार, राजस्थान के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर पहली सूची में चित्तौडग़ढ़, कोटा-बूंदी, बांसवाड़ा, चूर, बीकानेर, जोधपुर, झालावाड़-बारां सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।
PC: outlookindia
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।