जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम के लिए चौंकाने वाले नामों का ऐलान कर दिया है। अब भाजपा को राजस्थान के लिए सीएम के नाम का ऐलान करना बाकी है। पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय और मध्यप्रदेश में मोहन यादव को सीएम फेस घोषित किया है।

वहीं दोनों ही राज्यों में दो-दो डेप्यूटी सीएम का फॉर्मूला तय किया गया है। राजस्थान में आज सीएम के नाम का ऐलान होने की संभावना है। आज केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के साथ विधायकों की बैठक होगी। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12 बजे राजधानी जयपुर पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक की जाएगी। इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

खबरों के अनुसार, ये भी बताया जा रहा है पहले विधायकों से वन-टु-वन बातचीत की जाएगी। इसके बाद औपचारिक रूप से सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी आज कोई चौंकाने वाला नाम सीएम के लिए सामने आ सकता है। प्रदेशवासियों को भी इस बात का इंतजार है।

PC: prabudhajanata

Related News