इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनित किया है। आज हम आपको भजनलाल शर्मा के बारे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपको देने जा रहे हैं।

राजस्थान के होने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के भरतपुर जिले में नदबई तहसील के अटारी गांव के रहने वाले हैं। वह यहीं से एक बार पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके थे। भरतपुर के राजेंद्र नगर में रहने वाली भजनलाल शर्मा ने यहीं से अपनी शुरुआत पढ़ाई की थी।

उन्होंने साल 1984 में हाई स्कूल और साल 1986 में इंटर मीडिएट की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय के एमएसजे कॉलेज से स्नातक किया करने चले गए। भजन लाल शर्मा ने साल 1989 में बीए की डिग्री हासिल करने के बाद 1993 में राजनीति विज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।

PC: news24online

Related News