इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक बने भजनलाल शर्मा शुक्रवार को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बन जाएंगे। वह शुक्रवार को सुबह 11 बजे जयपुर के रामनिवास बाग में सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ करीब 12 से 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। इसमें कई नेताओं की किस्मत चमक सकती है।

मंत्रिमंडल में भी कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। इस बार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है। वहीं ऐसी भी संभावना भी जताई जा रही कि शनिवार को केवल सीएम भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को ही शपथ दिलाई जा सकती है।

वैसे मंत्रिमंडल में अनिता भदेल, मंजू बाघमार, सिद्धि कुमारी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, जोगेश्वर गर्ग, संदीप शर्मा, जितेंद्र गोठवाल, संजय शर्मा, शत्रुघ्न गौतम, नौक्षम चौधरी, बाबा बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी, शैलेष सिंह, दीप्ति किरन माहेश्वरी, कुलदीप धनखड़ जैसे नेताओं को जगह मिल सकती है।

PC: webdunia

Related News