जयपुर। देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत सीएम भजनलाल प्रदेश के विभिन्न जिलों में सभाओं को संबोधित करने में लगे हुए हैं। इसी के तहत वह आज 4 व 25 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे।

इस दौरान एकीकृत ईआरसीपी की सौगात के लिए आमजन द्वारा अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, गंगापुरसिटी, दौसा, टोंक व जयपुर जिलों के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया जाएगा।

सीएम भजनलाल शनिवार को सबसे पहले अलवर के बड़ौदामेव व इसके पश्चात नगर, डीग व भरतपुर में ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को धौलपुर के बाड़ी, करौली, सवाईमाधोपुर के भाडौती मोड़ व टोंक के निवाई में आभार सभा को संबोधित करेंगे। गंगापुरसिटी, लालसोट (दौसा) व चाकसू (जयपुर) सहित विभिन्न स्थानों पर आमजन के द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा।

PC: dipr.rajasthan

PC:नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News