प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वॉड्रा हुए कोरोना पॉजिटिव , पति के साथ खुद भी हुई आइसोलेशन
भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया है। शुक्रवार को सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 81,466 नए मामले और 469 मौतें दर्ज की गईं। इस दौरान ऐक्टिव केसों की संख्या भी एक बार फिर 6 लाख के पार हो गई।
इसी बीच एक और बड़ी खबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं,इस वजह से प्रियंका ने अपनी असम यात्रा को रद्द कर दिया है।
एक वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने कहा, 'हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है, मेरी कल की रिपोर्ट निगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी।