पूरी दुनिया इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही है। इस वायरस से चीन और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भी अछूते नहीं रहे। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के सभी देशों से एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की अपील की है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने सभी देशों को आतंकियों से सचेत रहने की चेतावनी भी दी।

संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के सभी देशों से महामारी के इतर आतंकी समूहों की ओर से खड़ी होने वाली चुनौतियों से आगाह रहने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस वक्त ज्यादातर देश कोरोना महामारी से जुझ रहे हैं और इस वैश्विक आपदा के परिणाम भुगत रहे हैं। ऐसे में हमारे लिए जरूरी है कि हम एक साथ रहें। और एकजुट होकर इस महामारी का डट कर मुकाबला करें।

UN महासचिव ने सभी देशों को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे में जबकि तमाम देशों की सरकारें इस आपदा से निपटने में जुटी हुई हैं। आतंकी संगठन इसका फायदा उठा सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अनुसार इन हालातों में जैविक आतंकवाद का खतरा बढ़ गया है।

Related News