पाकिस्तान ने कहा- भारत के S-400 मिसाइल खरीदने से साउथ एशिया के शांति संतुलन पर पड़ेगा असर
देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार पलटवार करने के बहाने तलाशते रहता है। कभी कश्मीर को लेकर तो कभी शांति वार्ता को लेकर। अब हाल ही उसने भारत पर हमला करने का नया तरीका निकाला है। उसने कहा कि रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने के भारत के फैसले से साउथ एशिया के शांति संतुलन पर पड़ेगा। आपको बता दें, भारत रूस से एस-400 मिसाइल खरीदने जा रहा है। भारत के इस मिसाइल के खरीदने से लेवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि अमेरिका भी परेशान हो रहा है।
हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के इस कदम से दक्षिण-पूर्व एशिया में सामरिक स्थिरता कम होगी। साथ ही, हथियार खरीदने की होड़ को बढ़ावा मिलेगा। पाकिस्तान ने भारत के 1998 के परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा, जब दोनों देशों ने परमाणु परीक्षण किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से संयम बरतने का प्रस्ताव दिया। साथ ही, भविष्य में बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली अपनाने का भी विरोध किया था।
लेकिन भारत ने पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया है। अब ऐसे में भारत पाकिस्तान अपनी क्षमताओं को विकसित करने के लिए मजबूर कर रहा है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के संकल्प को दोहराते हुए न्यूनतम परमाणु प्रतिरोधक क्षमता की नीति पर अमल करते हैं। वैसे बता दें, पाकिस्तान इन दिनों कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है।