उधर जंग की बात करता रहा गया पाकिस्तान, इधर PM मोदी ने खेला नया खेल
जम्मू कश्मीर में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। लेकिन उसके बाद से पाकिस्तान का माहौल सही नहीं चल रहा है। गर्म माहौल बीच अब मोदी सरकार के सामने एक बड़ी मुसीबत आ गयी है। दरअसल अब सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 पर सुनवाई करने का फैसला कर लिया है। अब देखना ये है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में रहता है या नहीं।
लेकिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद अब राज्य के पूर्ण विकास के लिए मोदी सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। विकास पर जोर देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों को बड़ा आदेश देते हुए जम्मू कश्मीर के लिए योजनाओं और परियोजनाओं पर काम करने के लिए कहा हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया। भारत में भी उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जैसे दिग्गजों ने मोदी सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया। अब देखना ये है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में रहता है या नहीं।