खुशखबरी! 7 करोड़ LPG ग्राहकों के लिए अच्छी खबर; जानकर खुशी से झूमने लगेंगे
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अब एक ऐसी घोषणा की है जिसे आप जानकर बेहद खुश होंगे।
बीपीसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सऐप के जरिए खाना पकाने का गैस सिलैंडर बुक करा सकते हैं।’’
ऐसे करें व्हाट्सएप से गैस बुक
अगर आप व्हाट्सएप के जरिए गैस बुक करना चाहते हैं तो कंपनी ने अब एक नए Whatsapp बिजनेस चैनल की शुरुआत की है। इसके लिए बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर- 1800224344 है। आप इस नंबर के जरिए आसानी से गैस बुक करवा सकते हैं।
क्रेडिट-डेबिट या UPI से कर सकते हैं पेमेंट
व्हाट्सऐप के जरिए बुकिंग करने के बाद यूजर को इसका मेसेज मिलेगा जिसके नीचे एक लिंक भी होगा। इस लिंक के जरिए ग्राहक डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे पेमेंट ऐप से ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।